सोनुआ/Jayant Pramanik पोड़ाहाट अनुमंडल चक्रधरपुर के एसडीओ रीना हांसदा सोमवार सुबह सोनुआ पहुंची. सोनुआ में उन्होंने भू-अर्जन विभाग द्वारा अधिग्रहित जमीन की जानकारी लेते हुए जमीन को जल्द खाली करने का निर्देश रैयतों को दिया, जिससे सोनुआ गुदड़ी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य व सोनुआ जलापूर्ति योजना के कार्य जल्द पूर्ण हो सके.

विज्ञापन
एसडीओ रीना हांसदा ने सोनुआ के चांदनी चौक से लेकर चेकनाका और पोड़ाहाट गांव में अधिग्रहित जमीन का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ ने जिला भू- अर्जन विभाग से मुआवजा पा चुके रैयतों को जल्द से जल्द अधिग्रहित जमीन को खाली करने का निर्देश दिया.

विज्ञापन