जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां साइबर ठगों से मिलीभगत कर ग्राहकों को चूना लगाने के मामले में जमशेदपुर साइबर पुलिस के हत्थे साकची स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर कृति चंद खलको चढ़े हैं. पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पीएनबी साकची के मैनेजर कृति खलको पर गोलमुरी स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी कुलदीप कौर के बैंक खाते का चेक क्लोनिंग कर दिल्ली और हरियाणा के बैंक से 18 लाख की अवैध निकासी का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक साकची ब्रांच के मैनेजर कृति चंद खलखो को गिरफ्तार किया है. बुधवार को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायलय में उन्हें प्रस्तुत किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
विज्ञापन
बता दें कि रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी कुलदीप कौर के पंजाब नेशनल बैंक साकची ब्रांच के खाते के चेक का क्लोन बनाकर नई दिल्ली के रोहिणी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के आलोक कुमार के खाते में कुल 9.96 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए, जबकि हरियाणा के मनेसर स्थित आईसीआईसीआई बैंक के विष्णु कुमार यादव के खाते में कुल 8.94 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे. वहीं खाते में जो मोबाइल नंबर लिंक्ड है उसे भी रिप्लेस कर दिया गया था. साइबर ठगों ने दो और चेक का इस्तेमाल किया था, जिसमें से एक चेक का उपयोग यूपी के गाजियाबाद स्थित एसबीआई बैंक के खाता धारक शहजाद के खाते में 8.89 लाख और बिहार के पटना एग्जिबिशन रोड स्थित आईडीएफसी के खाता धारक शुभम कुमार के खाते में 26.98 लाख रुपये ट्रांसफर करने की तैयारी में थे.
बैंक मैनेजर रांची के डोरंडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पूरे मामले की जांच में साइबर पुलिस ने बताया कि खाता गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी के रहने वाले कुलदीप कौर और भगवंत सिंह के नाम पर संयुक्त रूप से था, लेकिन चेक से रुपए निकासी के समय सिर्फ एक व्यक्ति का ही हस्ताक्षर पाया गया. ऐसे में रुपए की निकासी कैसे कर ली गई पुलिस के लिए जांच का विषय था. पुलिसिया तफ्तीश में साफ हो गया, कि बैंक मैनेजर की भी मिलीभगत है इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
Exploring world
विज्ञापन