शुक्रवार को पीएम मोदी ने देशभर के उद्यमियों संग वीसी के जरिए संवाद किया. आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में आदित्यपुर के उद्यमियों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. वीसी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्यात पॉलिसी पर देशभर के उद्यमियों संग संवाद किया. कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्रालय द्वारा आयोजित वीसी में पहले विभिन्न देशों के राजदूतों का मन्तव्य लेने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इस वर्ष भारत ने 400 बिलियन डॉलर निर्यात करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
उन्होंने वीसी से जुड़े देशभर के उद्यमियों से कहा, कि जहां तक संभव हो लक्ष्य प्राप्ति के लिए रोजगार और उत्पादन वृद्धि की योजनाएं बनाएं सरकार आपको हर संभव मदद करने को तैयार है. उन्होंने उम्मीद जताया कि भारत को दुनिया में ताकतवर ट्रेंड, रूल्स और लिंक के लिए जाना जाता है. इसलिए हम कोरोना काल में खो चुके ग्लोबल हिस्सेदारी को दोबारा जरूर प्राप्त करेंगे. पीएम संवाद कार्यक्रम में जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन, उद्यमी इंदर अग्रवाल, संजय सब्बरवाल, सुधीर सिंह, संतोख सिंह आदि शामिल रहे.
Exploring world