पीएम मोदी के 71 वें जयंती के मौके पर भाजपा सरायकेला- खरसावां जिला किसान मोर्चा द्वारा “किसान- जवान सम्मान” दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 100 से भी अधिक पूर्व सैनिकों एवं किसानों को सम्मानित किया गया
. इस मौके पर जिला प्रभारी जेबी तुबिद ने शिरकत की. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि केंद्र सरकार किसानों के हित में कानून लायी है, लेकिन कुछ राजनीतिक दलों के लोग अपने स्वार्थ हित में इस कानून का विरोध कर रहे हैं. किसानों के उत्पादन का उचित मूल्य मिले यह केंद्र सरकार सुनिश्चित कर रही है
. वहीं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली ने कहा, कि भाजपा हमेशा से ही किसानों के हित में काम करती रही है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से देश के लाखों किसानों के खातों में पैसे भेजने का ऐतिहासिक कार्य केंद्र की मोदी सरकार कर रही है. वहीं राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के माध्यम से 1 एकड़ से लेकर 5 एकड़ तक के जमीन वाले किसानों को 5 हजार से 25 हजार तक का आर्थिक मदद कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही थी, जिसे वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार ने बंद कर दिया. पिछले 70 सालों से सैनिकों द्वारा मांगे जा रहे वन रैंक वन पेंशन को केंद्र की मोदी सरकार ने लागू करने का ऐतिहासिक कार्य किया है. मोदी सरकार ने सैनिकों के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट सहित अत्याधुनिक हथियारों से लैस उपकरण भी उपलब्ध कराएं हैं, जो सैनिकों के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने किया. जिसमें मुख्य रूप से किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, सरायकेला नगर अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, पूर्व जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य, किसान मोर्चा के जिला प्रभारी बीएन सिंह सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.