चक्रधरपुर/ Ashish Kumar Verma प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम का आज 100वां एपिसोड प्रसारित हुआ. इस बार के ऐतिहासिक एपिसोड को यादगार बनाने के लिए देश में जगह- जगह इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई और करोड़ों लोगों ने इसे लाइव सुना.
पीएम के “मन की बात” कार्यक्रम महज एक रेडियो कार्यक्रम नहीं है. बल्कि यह विश्व का सबसे पॉवर फुल टूल है. इसका लोहा यूनेस्को भी मान रहा है. ये बातें अल्पसंख्यक अयोग्य के पूर्व उपाध्यक्ष रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी ने थाना रोड स्थित मुक्तिनाथ मंदिर में पीएम के “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि पीएम के मन की बात कार्यक्रम सभी के लिए एक प्रेरणादायक है. इसके माध्य्म से स्वछता का संदेश जन- जन को दिया गया. महात्मा गांधी के 100 वें जयंती पर ओपन डेफिकेशन फ्री इंडिया का लक्ष्य पूरा किया गया. इससे स्वछता को जनांदोलन बनाया गया. बेटी बचाओ योजना की सफलता और कोरोना काल में कार्यक्रम की महती भूमिका रही. आज 2023 में 100 वां एपिसोड भी संपन्न हुआ है और आगे अभी यात्रा जारी है, हालांकि, शुरुआत में कार्यक्रम की आलोचना की गई लेकिन आज पूरा विश्व कार्यक्रम से प्रेरणा दे रहा है.
चक्रधरपुर नगर मंडल में कहां-कहां सुनी गई मन की बात कार्यक्रम
थाना रोड स्थित मुक्तिनाथ मंदिर प्रांगण में शक्ति केंद्र एक बूथ संख्या 190, 191, 193, 194 के लोगों ने भाजपा नेता अशोक षाड़ंगी के साथ संयुक्त रूप से बैठकर प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुना.
पुराना रांची रोड स्थित दिलीप साव स्मृति भवन में मोदी अगेन कार्यालय में नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता की मौजूदगी में प्रधानमंत्री की “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बैठकर सुना.
दंदा साई वार्ड नं 5 में बूथ संख्या 197 के लोगों के साथ भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मालती गिलुवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मन की बात” कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुना.
ये थे मौजूद :-
इस मौके पर दया पाणी, रवि पाणी, गुरुदेव नंदा, पवन पाण्डेय, शेष नारयण लाल, मदन विश्वकर्मा, गौतम रवानी, सुरेश साव, मोहन यादव, अशोक दास, सुशांत पाणी, मनोज साव, लोगो मंडल, संत्रुघ्न मोदक, ग्रीधारी मांझी, प्रमोद कुमार, जयदत्त मांझी, श्यामसुंदर दास, नेहकांत मंडल, रामकृष्ण मंडल, पप्पू जोगी, कुमार शंकर मिश्रा, सुमन्तो पाणी, पंकज दास, राजू नायक, समीर मिस्त्री, संजय मिस्त्री, छीटेलाल मांझी, पिंटू कुमार, जवाहर झा, किशोरी लाल मांझी, रीता देवी, सोनी देवी, चित्रा देवी, सिमा मुखी, सिमा चौरसिया, संध्या यादव, अंकिता कुमारी, अश्विनी कुमार मंडल, संजय माडल, राहुल पाण्डेय, अजित षाड़ंगी, पवित्रो मंडल, जोनी माडल, शैलेंद्र सिंह, मोममद नसीम, शेख कयूम, आदित्य महान्ति, बूढ़ा आणि, अमित साव, आदि मौजूद थे.