JAMSHEDPUR (RAJAN)
शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था ‘नमन’ ने नशा के खिलाफ जंग छेड़ दी है. इसी कड़ी में नशामुक्ति अभियान के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने की. इस बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एबीएम महाविद्यालय की प्राचार्या मुदिता चंद्र ने कहा कि वर्तमान समय में नशा की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है.
इसके निदान के लिए हमें आगे आना होगा और अपनी सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करना होगा.
उन्होंने वर्तमान वरीय आरक्षी अधीक्षक प्रभात कुमार की तारीफ की और कहा की जब वे सिटी एसपी थे उस समय भी उन्होंने त्वरित कार्यवाई की थी और अब तो वे वरीय आरक्षी अधीक्षक है. हमें पूरा भरोसा है कि इस क्षेत्र में वे विशेष ध्यान देंगे. उन्होंने ज़ोर दे कर कहा कि नमन बहुत बेहतर कार्य कर रहा है और उनकी पूरी शुभकामनाएं नमन के साथ है.
नारी शक्ति को कमान संभालने की अति आवश्यकता : काले
गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि नशा के सेवन से बल बुद्धि व समृद्धि का नाश होता है. नशा एक ऐसी समस्या है जो हर घर को बर्बाद कर रही है. इसकी गिरफ्त में आकर युवा वर्ग बर्बादी की ओर बढ़ रहा है. हमें किसी भी तरह से समाज में मादक पदार्थ, ड्रग्स, हेरोइन का चलन बंद करने की आवश्यकता है. नशे की वजह से आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है. इसकी वजह से घर परिवार में कलह पैदा होता है. जिसका असर समाज पर भी पड़ता है. इसलिए नशे से दूर रहने की जरूरत है. लोगों को जागरूक करना जरूरी है.
खास कर नारी शक्ति को आगे आकर इसकी कमान सम्भालनी होगी. तभी यह अभियान अपने मुकाम को प्राप्त कर पाएगा. काले ने कहा की उक्त अभियान अपने क्षेत्र के विधायक सरयू रॉय जी के संरक्षक में जारी रहेगा.
गरीब व बस्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत- कन्हैया उपाध्याय
सेवानिवृत्त डीएसपी कन्हैया उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केवल प्रशासन के बूते की बात नहीं है नशा उन्मूलन अभियान. इसके लिए समाज को आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि चिन्हित करके अत्यंत गरीब क्षेत्र के बच्चों के ऊपर ध्यान देने की व सुधार कार्यक्रम चलाने होंगे.
विज्ञापन
पूरा विश्व मादक पदार्थ के बढ़ते प्रभाव से चिंतित- बीरेन्द्र यादव
सेवानिवृत्त डीएसपी वीरेंद्र यादव ने कहा कि एक अन्तराष्ट्रीय साजिश के तहत हमारे देश को बर्बाद करने की साजिश चल रही है और इसके लिए युवा वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है, चूंकि युवा वर्ग ही किसी देश का भविष्य होते हैं और उनको निशाना बना कर किसी भी समाज और राष्ट्र को कमजोर बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है कि शहर के दवाखानों में भी कुछ लोग नशा के रूप में कई लोग सिरप ले कर पी रहे है.
नमन कर रहा सराहनीय कार्य, हर कदम पर साथ – डॉक्टर कैलाश
संगोष्ठी में मौजूद प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. केपी दूबे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नमन द्वारा नशा उन्मूलन हेतु बनाई जा रही रूपरेखा मेंअपने अन्य चिकित्सक साथियों की मदद से उनके सहयोग से चिकित्सीय सेवा, निःशुल्क परामर्श की व्यवस्था कर वे व उनके साथी नमन परिवार के इस महा अभियान में अपनी छोटी सी सेवा देने का कार्य करने हेतु संकल्पित हैं.
अभिभावकों को बच्चों का विशेष ध्यान रखना होगा- प्रिंसिपल पी शुक्ला
गोष्ठी में सम्मिलित आरएमएस स्कूल की प्रिन्सिपल परिणिति शुक्ला ने इसके उन्मूलन हेतु अभिभावको की भूमिका पर विशेष बल देते हुए कहा कि जब तक अभिभावक सचेत एवं जागरूक नहीं होगे तब तक उसकी सार्थकता पर सवाल है.
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में उपस्थित वरीय पत्रकार बृजभूषण सिंह व जय प्रकाश राय ने भी नशा उन्मूलन हेतु आपने विचार रखे एवं नमन के इस कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए प्रेस की ओर से भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया. गोष्ठी का संचालन पप्पू राव व धन्यवाद ज्ञापन जुगनू पांडे ने किया.
गोष्ठी में ये हुए शामिल
इस अवसर पर प्रो. नवनीत कुमार, राघवेन्द्र शर्मा, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से महेंद्र सिंह, क्रीड़ा भारती के राजीव कुमार, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन के डी त्रिपाठी, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सार्थक कुमार अग्रवाल व लिप्पू शर्मा, रिफ्यूजी कॉलोनी कृष्णा मंदिर कमेटी के जितेंद्र चावला, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के गुरुचरण सिंह बिल्ला, टीनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सुरजीत सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के दमन, जंबू अखाड़ा के बंटी सिंह, कराटे एसोसिएशन के सरजू राम, अर्पण संस्था के महेश मिश्रा, विभाष मजुमदार, प्रिंस सिंह, अटल फाउंडेशन के बबलू कुमार, रंजीत कुमार, झारखंड क्षत्रिय संघ के अभय सिंह, युवा ब्रिगेड किशोर ओझा, विनोद ओमांग, मुखी समाज के सदस्य शेखर मुखी, बिट्टू मुखी, सुदेश मुखी, युवा जन सेवा समिति के विवेक कामंत, संयुक्त छात्र संघ के धीरज चौधरी, जन सेवा संघ के सूरज साह, अखिल भारतीय गंडा समाज के राहुल हरिपाल, तार कंपनी गुरुद्वारा नौजवान समिति सतविंदर सिंह, तूरी समाज के रोहन लाल सहित कई संस्था के प्रतिनिधि शामिल हुए.
Exploring world
विज्ञापन