महाअष्टमी के दिन खरसावां के मंदिरो-पंड़ालों में बज रहे ढोल-नगाड़ों व मां दुर्गा के गीतों से वातावरण गूंज उठा है। पूरा खरसावां मां की भक्ति में डूब चुका है। देवी माता के पूजा-अर्चना को लेकर दरबारों में भक्तों की भारी भीड उमड पडी। पुष्पाजंलि देने के लिए महिलाओं व बच्चों सहित सभी व्रतधारियों का तांता लगा रहा। महिलाओं ने मां दुर्गा से जबतक जीवन रहे तबतक सुहागिन रहू की कामना की। महागौरी की पूजा अर्चना कर अपने मनोरथ पूरे होने के लिए श्रद्वालुओं ने चढावा चढाया। क्या बच्चें, क्या बूढें सभी ने अपनी मुरादें देवी दुर्गा से मांगी। इसी दौरान खरसावां के बजारसाही स्थित दुर्गा मंदिर में सरकारी पूजा समिति, सेवा संघ पूजा समिति तलसाही, श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बेहरासाई, श्री श्री आमदा ठाकुरबाडी पूजा समिति, ज्ञान मंदिर पूजा समिति नयाबजार आमदा, रेलवे कालोनी दुर्गा पूजा समिति राजखरसावां एवं श्री श्री दुर्गा पूजा समिति बडासाई खरसावां के पडालों में व्रतधारियों की भीड देखी गई। श्रद्वालुओं ने मां के अराधना के बाद भक्तों ने मां भवानी की प्रसाद के रूप में भोग भी ग्रहण किया। भक्त मां के दरबार में हाजिरी लगा रहे थे। सब तरफ नारी शक्ति की ही महिमा दिख रही है। स्त्री हो या पुरूष, बच्चे, बूढें सभी मां के दर्शन के लिए आतुर दिखे।
खरसावां में विजया दशमी पर नही होगा रावन दहन
कोरोना संक्रमण महामारी के कारण खरसावां सेवा संघ समिति के द्वारा विजया दशमी पर आयोजित होने वाला रावन दहन कार्यक्रम नही होगा। सिर्फ पूजा-परंपराओं का निर्वाहन पारंपरिक विधि विधान के तहत होगा।
कुचाई में महाअष्टमी पर भक्तों की उमड़ी भीड़
कुचाई के दुर्गा मंदिर में महाअष्टमी पर पूजा-अर्चना की गई। दिनभर मंदिर में श्रद्वालुओं का आना जारी रहा। लोग मां दुर्गा के दर्शन किये और महाअष्टमी की पूजा-अर्चना की और परिवार के सुख-शांति एवं समृद्वि की कामना की। जैसे-जैसे दोपहर हुआ। वैसे-वैसे मंदिर में पूजा-अर्चना को भारी संख्या श्रद्वालु पहुचे। कोरोना गाइडलाइन के तहत पूजा-अर्चना की गई।
Exploring world