सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित प्ले स्कूल में स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष पर छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति संगीत नन्हे मुन्ने राही हूं पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें प्ले स्कूल की शिक्षिकाएं प्रधान अध्यापिका मौजूद रही.
कर सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. सभी बच्चे 2 से 4 साल के हैं. मौके पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को उपहार दिए और सर्वश्रेष्ठ चित्रकारी पर प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार भी दी.
बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था. सभी बच्चे अति प्रसन्न थे. विद्यालय में सोशल डिस्टेंस का पूर्ण ध्यान रखा गया था, शिक्षकों ने इस कोरोना काल को देखते हुए हैंड सेनीटाइजर एवं दूरी का पूर्ण ध्यान रखा. एवं बच्चों के साथ पहुंचे अभिभावकों को स्वस्थ रहने एवं अपनी सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखने की बात कही.