जमशेदपुर में कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वयंसेवी संगठन भी लगातार कोरोना के खिलाफ जंग में आगे आ रहे हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी निभा रहे हैं.
आपको बता दें, कि कुणाल षाड़ंगी हर दिन शोषल मीडिया और नम्या फाउंडेशन के माध्यम से कोरोना त्रासदी झेल रहे दर्जनों लोगों को सहयोग कर रहे हैं. इस अभियान में उन्हें शहर के यूथ का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
प्लाज्मा, ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर से लेकर अस्पतालों में बेड मुहैया कराने और जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने में उनकी टीम प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है. बीते 3 महीने के भीतर सैकड़ों जरूरतमंदों को इनके द्वारा मदद पहुंचाया गया है. न केवल जमशेदपुर, बल्कि राज्य के दूसरे हिस्सों के भी जरूरतमंदों को इनके द्वारा सहयोग पहुंचाया जा रहा है.
रविवार को नम्या फाउंडेशन की ओर से प्लाज्मा प्रीमियर लीग का उद्घाटन जमशेदपुर ब्लड बैंक में किया गया. इसके माध्यम से प्लाज्मा डोनेट करने वाले टीम का स्कोरिंग किया जाएगा. इसमें हर हफ्ते अधिक से अधिक प्लाज्मा डोनेट करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.
इसकी जानकारी देते हुए भाजपा नेता सह टीम नम्या के सदस्य अंकित आनंद ने बताया, कि जिला प्रशासन के सहयोग से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. मारवाड़ी युवा मंच एवं यंग इंडिया भी इसमें सक्रिय भूमिका निभा रही है. उन्होंने बताया, कि क्रिकेट के तर्ज पर प्लाजमा डोनेशन के लिए भी इस अभियान की शुरुआत की गई है.
ताकि कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों को प्लाजमा थेरेपी के माध्यम से इलाज की सुविधा मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके. इस अभियान के शुरू होने से शहरवासियों में प्लाज्मा डोनेशन को लेकर जागरूकता आएगी और लोग बढ़-चढ़कर प्लाज्मा डोनेट करने में अपनी भूमिका निभाएंगे.