जमशेदपुर Charanjeet Singh
चक्रधरपुर रेल मंडल रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में 12500 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है. इसी क्रम में शुक्रवार को चक्रधरपुर में आरपीएफ महिला बैरक के सामने स्थित मैदान जो कि बहुत दिनों से जंगल एवं गंदगी से भरा हुआ था. जहां बस्ती में रहने वाले लोगों द्वारा कूड़ा कचरा फेंक कर गंदा किया जाता था एवं बेकार हो गया था.
वहां रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों और जवानों ने लगातार सात दिनों तक सफाई अभियान चलाकर उसे साफ किया. सफाई के उपरांत वहां शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह की अगुवाई में अधिकारियों और जवानों ने 500 पेड़ों का वृक्षारोपण किया. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि इस मैदान को ‘आजादी का अमृत महोत्सव उपवन’ के रूप में विकसित किया जाएगा. वृक्षारोपण के पश्चात वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ओंकार सिंह ने अपने संबोधन में सभी को और भी वृक्षारोपण करने एवं वृक्षों की देखभाल करने के लिए प्रेरित करते हुए प्रोत्साहित किया. इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित दास, चक्रधरपुर आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज विक्रम गढ़वाल एवं अन्य अधिकारियों और जवानों ने मिलकर सफल बनाया. वरीय समादेष्टा ओंकार सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम इस महीने की शुरुआत में चलाया जा रहा है, जिसमें अभी तक कुल 1598 वृक्ष लगाए जा चुके हैं तथा यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक 12,500 पेड़ लगाने के संकल्प को पूरा करने तक जारी रहेगा.