सरायकेला जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के काशीडीह में 17 एकड़ भूभाग में किफायती दर पर निर्माणाधीन प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना स्थल पर रविवार को अपर नगर आयुक्त द्वारा बृक्षारोपण किया गया, ताकि लाभुकों के आबंटन से पूर्व यह आवासीय परिसर हरा- भरा और प्रदूषणमुक्त रहे. गौरतलब है कि यहां जी प्लस थ्री एवं टू के तहत कुल 23 ब्लॉक का निर्माण होना है, जिसमें 780 यूनिट किफायती आवास का निर्माण होना है. फिलहाल 23 में से 18 ब्लॉक निर्माणाधीन हैं, जबकि 5 ब्लॉक का काम बरसात के बाद शुरू होगा. अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने बताया, कि इस किफायती आवासीय कॉलोनी में बिजली की सुविधा बहाल हो चुकी है. जल्द ही सारी मूलभूत सुविधाएं बहाल करा दी जाएगी. उन्होंने बताया, कि यहां बनने वाले किफायती आवास योजना के तहत कुल 811 लाभुकों ने आवेदन किए हैं. इनमें से 250 लाभुकों ने दूसरी किस्त जमा करा दी है.
Exploring world