भारतीय जनता पार्टी द्वारा सरायकेला स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष विजय महतो की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत चित्र प्रदर्शनी लगाई गई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान भाजपा के सह प्रभारी एवं आदित्यपुर नगर निगम के महापौर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. तत्पश्चात कार्यालय परिसर के अंदर पौधरोपण करते हुए अतिथियों ने सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अंकित शुभकामना संदेश भेजा. प्रदर्शनी में पीएम नरेन्द्र मोदी की जीवनी व उनके कार्य व विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है. प्रदर्शनी को काफी लोगों ने देखा और सराहा. महापौर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के 7 साल देश के इतिहास के स्वर्णिम वर्षों में से एक है. उनके नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है. यही वजह है कि उनके नेतृत्व कुशलता को पूरे विश्व ने स्वीकार किया है. वे एक विजनरी लीडर और मैन ऑफ आइडियाज हैं. देश में आज जो जनसंघ के आदर्शों का कृतिरूप दिख रहा है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम योगदान है. इस कार्यक्रम में सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मिनाक्षी पटनायक, सेवा एवं समर्पण अभियान के जिला प्रभारी सह निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, सह प्रभारी एवं जिला महामंत्री राकेश सिंह, अनुसूचित जनजाति प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, दुलाल स्वासी, बद्री दरोगा, अभिषेक आचार्य, मोजाहिद खान, ब्रहमानन्द झा, जिला के पदाधिकारीगण, मोर्चाओं के पदाधिकारीगण एवं मंडल पदाधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Sunday, January 19
Trending
- sonua-rural-sports सोनुआ: बिनका में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न; विजेता हुए पुरस्कृत
- ichagarh-mla-congratulations चांडिल: विधायक सविता महतो को कल्याण संस्कृति और पर्यटन विभाग का सभापति बनाए जाने पर कार्यकर्ता दे रहे बधाई
- saraikela-jail-inspection सरायकेला: डीएलएसए सचिव और जिला प्रशासन ने मंडल कारा का किया निरीक्षण; दिए निर्देश
- saraikela-mirgi-chingra-mela सरायकेला: मिरगी चिंगड़ा मेंले में महिलाओं ले लिया वन भोज का आनंद; बाबा गर्भेश्वर नाथ की होती है आराधना
- deoghar-fire-incident देवघर: अगलगी का जायजा लेने पहुंची प्रशासनिक टीम; भगड़के व्यवसायियों ने सुनाई खूब खरी- खोटी; बोले एसडीओ- प्रभावितों को मिलेगा उचित मुआवजा
- gadhwa-murder गढ़वा: हिंसक झड़प में एक की मौत; तीन घायल
- gadhwa-police-action गढ़वा: अवैध गांजा की खेती के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; भारी मात्रा में गांजा के पौधे बरामद
- gaya-youth-jdu गया: सतीश पटेल ने युवा जदयू के जिलाध्यक्ष पद की संभाली कमान; कहा- पार्टी में व्याप्त गुटबाजी को करेंगे खत्म video