कपाली: सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत तामुलिया स्थित ब्रम्हानन्द आशियाना सोसाइटी में पानी एवं अन्य मूलभूत सुविधा बहाल के लिए सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया.
मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर लोगों ने नारेबाजी भी की. लोगों का कहना है कि फ्लैट बुकिंग करने के पहले ब्रह्मानंद सोसाइटी ने पानी, बिजली, जिम आदि की सुविधा बहाल करने का वादा किया था. परंतु, गर्मी में नियमित रूप से पानी सप्लाई नहीं की जा रही है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. स्विमिंग पुल तीन वर्षों से बंद है. जिम भी काफी दिनो से बंद पड़ा हुआ है. आशियाना सोसाइटी आने वाले सड़क भी खस्ताहाल है।इस संबंध में जब आवाज उठाई जाती है तो उन्हें धमकी दी जाती है. इस मामले में जब मीडिया कर्मियों ने आशियाना मेंटेनेंस सर्विस के डीजीएम शैलेंद्र कुमार सिंह से उनका पक्ष जानना चाहा तो शैलेंद्र सिंह अपनी कुर्सी छोड़कर भाग खड़े हुए.