गम्हरिया शहीद मजदूर नेता रति लाल महतो को उनके शहादत दिवस पर ऊपरबेड़ा मैदान में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वीर शहीद रतिलाल महतो स्मृति रक्षा समिति के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अवसर पर मंत्री चंपई सोरेन के पुत्र आकाश सोरेन एवं उनके पौत्र वीर सोरेन पहुंचे.
उन्होंने कहा कि शहीद मजदूर नेता रतिलाल महतो झारखंड आंदोलन के सजग प्रहरी और सच्चे सिपाही थे. वे मजदूरों के मसीहा थे. उनकी पहचान एक सरल नेता के रूप में थी. मजदूरों के शोषण के खिलाफ रतिलाल ने विद्रोह का बिगुल फूंका था. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य गोपाल महतो ने कहा कि राज्य निर्माण में ऐसे लोगों ने खून और आंसू बहाये. उनके कार्यों को क्षेत्र की जनता सदैव याद रखेगी.
कार्यक्रम में खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मंत्री चम्पई सोरेन के अस्वस्थ रहने के कारण प्रतिनिधि के रूप में पुत्र आकाश सोरेन एवं पौत्र वीर सोरेन, आप्त सचिव गुरु प्रसाद महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने भी मजदूर नेता की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए संघर्ष की गाथाओं से अवगत कराया. इस अवसर पर स्व. महतो के पुत्र- पुत्रियों में मनीदीप महतो, बिहुरानी महतो, जायारानी महतो समेत परिजन उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन