पटना/ Sudhanshu Ranjan : ऐसे तो बच्चों में सर्दी खांसी होना आम बात हैं लेकिन इस बीमारी से ज्यादा दिन तक ग्रसित रहे तो किसी संक्रमण या फिर कोई बीमारी का संकेत दे सकता हैं ख़ासकर मौसम में बदलाव के कारण बच्चों में सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. इन बीमारियों के साथ ही सांस लेने में तकलीफ और घबराहट जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. ऐसे में पेरेंट्स बच्चों की सेहत से जुड़ी किसी भी दिक्क़तों को अनदेखा न करें और तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लें.
बच्चे ठंड और पॉल्यूशन के चलते खांसी और जुकाम से परेशान है. सब जानते है कि बच्चों और बुजुर्गों की इम्यूनिटी वैसे ही कमजोर होती है जिसके चलते उन्हें बदलते मौसम में ठंड की शिकायत होना बेहद ही लाजमी है. बच्चों में इस समय सर्दी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ होना, चेस्ट कंजेशन होना निमोनिया के लक्षण हो सकते है. इस पूरी बात पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ एसके पंसारी ने बताया की फ़्लू वायरस से भी बच्चे को यह सारी दिक्कत हो सकती हैं अगर कोई एक बच्चा इस वायरस की चपेट में है तो दुसरो को भी संक्रमित कर सकता हैं.