पटना/ Sudhanshu Ranjan : लोकसभा चुनाव से पूर्व बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया है. राजभवन के राजेंद्र मंडपम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सभी 21 नए मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. इसी के साथ अब नीतीश मंत्रिमंडल में कुल 30 विभागीय मंत्री हो गए हैं. बताते चलें कि बीजेपी और जदयू के गठबंधन के बाद जब सरकार बनी तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित भाजपा और जदयू नौ विधायक मंत्री बनाए गए. अब मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान कल 21 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की मौजूदगी में सभी नए मंत्रियों ने शपथ ग्रहण कर लिया है.
मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 21 नए चेहरों में रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार बबलू, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप कुमार जायसवाल, महेश्वर हजारी, शीला कुमारी मंडल, सुनील कुमार, जनक राम, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता और संतोष कुमार सिंह शामिल हैं। इनमें बिल्कुल नया नाम महेश्वर हजारी है.
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मंगल पांडे ने अपनी प्राथमिकता गिनाते हुए कहा कि नीतीश सरकार ने उन्हें मौका दिया है. वे बिहार की जनता के लिए काम करेंगे और रोजगार के अवसर तलाशेंगे. जो प्राथमिकताएं सरकार की है उन्हें पूरा करना है और कानून व्यवस्था को लागू करना है. उन्होंने कहा कि सरकार विकास के मॉडल पर डेवलपमेंट के मॉडल पर काम कर रही है बिहार के हित में और बिहार के लोगों के लिए काम करने का जो यह मौका नेतृत्व ने दिया है उसके लिए बहुत आभार.
वहीं बिहार विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने मेरे ऊपर जो विश्वास जताया है उसके लिए उनको धन्यवाद आभार बिहार के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से कम कर रही है और आगे भी नीतीश जी के डेवलपमेंट मॉडल को आगे बढ़ाया जाएगा हजारी ने कहा कि हम लोग बहुत मेहनत करेंगे दिन-रात एक करके विकास की गति को और तेज बढ़ाएंगे.