पटना सिटी/ Sudhanshu Ranjan पटना सिटी अनुमंडल के खाजेकलां एवं बाईपास थाना पुलिस ने पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. इनके पास से पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
विज्ञापन
इस मामले का खुलासा पटना सिटी डीएसपी गौरव कुमार ने प्रेस वार्ता कर किया है. उन्होंने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार अपराधियों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उन्होंने आमलोगों से अपील किया है कि किसी तरह की सूचना हो तुरंत पुलिस को शेयर करें ताकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए काम करे, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
विज्ञापन