पटना सिटी/ Sudhanshu Ranjan पुलिस ने महज 24 घंटों में रंगदारी कांड का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम विकास उर्फ राजा, नीतीश कुमार, हेमंत दास और दीपक पासवान उर्फ अल्लाह बताया जा रहा है.
इसकी जानकरी देते हुए सिटी एसपी भरत सोनी ने बताया कि 26 फ़रवरी को करीब रात साढ़े आठ बजे सूचना मिली की बाइपास थाना अंतर्गत रानीपुर के पास एक व्यवसाई के निर्माणधीन साईट पर कुछ अपराधकर्मियों ने फ़ाइरिंग की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के छानबीन में शिकायतकर्ता ने बताया की कुछ दिन पहले बेउर जैल में बंद सागर यादव द्वारा रंगदारी स्वरूप 50 लाख रुपए की मांग की गई थी. शिकायतकर्ता ने कहा कि इसको उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया यह उसी से जुड़ा मामला है. तफ्तीश के क्रम में चारों को गिरफ्तार किया गया है. सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. अपराधियों के पास से 6 मोबाईल फोन सहित कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.