पटना सिटी/ Sudanshu Ranjan आगामी चैत्र नवरात्र, चैती दुर्गा और ईद को लेकर पुलिस- प्रशासन सतर्क है. इसको लेकर शनिवार को पटना सिटी के चौक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से पटना सिटी डीएसपी 2 डॉ गौरव कुमार, सीनियर इंस्पेक्टर कमलेश्वर मिश्र, चौक थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा ने किया, मुख्य के अलावा शांति समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे.
बैठक का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी रामजी योगेश ने किया. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने विधि- व्यवस्था एवं पर्व त्यौहार में आपसी सौहार्द व भाईचारा को लेकर पुलिस प्रशासन के सहयोग करने की अपील की. मौजूद सभी अधिकारियों ने यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. साथ ही विधि- व्यवस्था के संधारण में आमजनों से सहयोग की अपेक्षा की. खासकर सोशल मीडिया पर विशेष चौकसी बरतने और अफवाहों के बचने की अपील की गई. बैठक में शांति समिति के सदस्य समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी, अंजू सिंह, संजीव सिन्हा, फैयाज अहमद, डॉ राजीव गंगोल, राजेश शुक्ला टिल्लू, रोशन मेहता, ओम प्रकाश पासवान, नवल किशोर सिन्हा, चुन्नू चंद्रवंशी, विनय कुमार उर्फ बिट्टू चंद्रवंशी, सुबोध मिश्रा सहित अन्य ने अपने- अपने विचार रखे.