पटना सिटी/ Sudhanshu Ranjan इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, पटना सिटी द्वारा अत्याधुनिक ब्लड बैंक का भूमि पूजन सह शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. जिसका शुभारम्भ बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ आलेंकर द्वारा किया गया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव, पटना की मेयर सीता साहू , पटना सिटी के वरिष्ठ समाज सेवी शशि शेखर रस्तोगी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसके पंसारी समेत अन्य अतिथि शामिल हुए.
मौके पर विभिन्न स्कूल के बच्चों ने इस कार्यक्रम में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया और ब्लड बैंक से जुड़ी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना.
देखें video
मौके पर राज्यपाल विश्वनाथ आलेंकर ने कहा कि रक्त की अहमियत क्या होती है ये उन मारिजनो के परिजनों से पूछिए जिन्हें खून के लिए दर- दर भटकना पड़ता है. इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की पहल पर आज ब्लड बैंक की आधारशिला रखी गई है, जल्द ही यहां अत्याधुनिक ब्लड बैंक अस्तित्व में आए सरकार को इसपर पहल करनी चाहिए.
वहीं समाजसेवी, शशि शेखर रस्तोगी ने बताया कि आज लंबे संघर्ष के बाद पटना सिटी के लोगों को ब्लड बैंक की सौगात मिली है. सरकार के साथ क्षेत्र के सामाजिक संगठनों की भी जिम्मेदारी बनती है कि इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि समय से ब्लड बैंक काम करना शुरू करे और खून के जरुतमंदों को इसका लाभ मिल सके.
बाईट
शशि शेखर रस्तोगी (समाजसेवी)