DELHI: राजधानी दिल्ली के गीता कॉलोनी में दहेज का फ्लैट बेचने से मना करने पर एक युवक अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति व ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे। साथ ही दहेज में मिला फ्लैट बेचने का दबाव डाल रहे थे। पीड़िता के मना करने पर उसका पति दूरी बनाने लगा और एक दूसरी महिला से नजदीकी बढ़ाने लगा। इसके बाद उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
पीड़िता 34 वर्षीय सलमा की शादी साल 2011 में गीता कॉलोनी के रानी गार्डन में रहने वाले मो.जाहिद से हुई थी। सलमा का आरोप है कि शादी के दौरान उसके माता-पिता ने तय से अधिक दहेज दिया था। इसके बावजूद ससुराल वाले हमेशा दहेज की मांग करते थे। उनके भाई ने वैवाहिक जीवन को ठीक करने के लिए दहेज में सलमा के नाम से लक्ष्मी मार्केट में 65 वर्ग गज का एक फ्लैट दिया। आरोप है कि जाहिद और उसके ससुराल वाले फ्लैट को बेचकर रुपये की मांग कर रहे थे। जबकि सलमा उसे बेचने से मना कर रही थी। इससे नाराज होकर उसका पति दूरी बनाने लगा और पड़ोस की एक महिला से नजदीकी बढ़ाने लगा। इसके बाद पांच अगस्त को सलमा के साथ मारपीट की और तीन तलाक दे दिया।
Exploring world