पांकी : पांकी के विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता ने इस वर्ष भी छठ व्रतियों तक पूजा सामग्री पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. इस वर्ष पांकी विधानसभा क्षेत्र में 32 हजार छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री पहुंचाई जायेगी. इसके लिए वितरण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को एक सादे समारोह के दौरान विधायक ने पूजा सामग्री का वितरण कर इसकी शुरुआत की. इस कार्य के लिए विधायक स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ जुटे हुए हैं. बड़े पैमाने पर पूजा सामग्री की पैकिंग की जा रही है. पिकअप, ऑटो सहित अन्य वाहनों के द्वारा हर गांव में छठ पूजा सामग्री भेजवाई जा रही है.
बाइक-
विधायक डॉ शशिभूषण मेहता
विधायक डॉ. मेहता ने कहा कि आस्था का महापर्व छठ का हर कार्य करना पुण्य का काम है. इस कार्य से असीम शांति मिलती है. कुछ लोग जो सक्षम होते हैं उन्हें तो फर्क नहीं पड़ता है, पर जिन्हें वाकई में आवश्यकता होती है, उनके चेहरे की संतुष्टि के भाव देखते ही मन खुश हो जाता है. बता दें कि पांकी विधायक पिछले कई वर्षों से छठ पूजा सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं. विधायक बनने के पहले से ही उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री वितरण करते आ रहे हैं. विधायक बनने के बाद भी उन्होंने छठ पूजा सामग्री का वितरण करना जारी रखा है.