पलामू/ Chandradeo Prajapati पांकी विधानसभा क्षेत्र के महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए पांकी के भाजपा विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता बेहद ही गंभीर हैं. वे विधानसभा क्षेत्र के करीब 5 हजार महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच सिलाई मशीन वितरण करेंगे. इसकी तैयारी जोरों से की जा रही है.
सिलाई मशीनों का खेप ट्रक से आना शुरू हो गया है. अब तक सात ट्रकों से करीब तीन हजार से अधिक सिलाई मशीन आ चुके हैं. शेष सिलाई मशीन लाने का काम जारी है. विधायक डॉ. मेहता द्वारा समूहों में शामिल महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनने के लिए करीब 60 हजार महिलाओं को साड़ी देकर सम्मानित करने का काम किया जाएगा.
विधायक डॉ. मेहता ने बताया कि पांकी विधानसभा क्षेत्र के करीब 5 हजार महिला स्वयं सहायता समूह को सिलाई मशीन वितरण करने के साथ समूह से जुड़े करीब 60 हजार महिलाओं के बीच साड़ी वितरण करने का लक्ष्य है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. विधायक डॉ. मेहता ने बताया कि सिलाई मशीन और साड़ी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ नीलांबर पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) मौर्या फॉर्म हाउस से किया जाएगा. दो – तीन महीनों के अंदर सिलाई मशीन का वितरण कर दिया जाएगा. विधायक डॉ. मेहता ने बताया कि पूर्व के जनप्रतिनिधि द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर आज तक कोई कार्य नहीं किया गया था, सिर्फ विधायक मद की राशि का दुरुपयोग किया गया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर और उनके रक्षा के लिए मेरा तन- मन- धन समर्पित है और आगे भी रहेगा. आने वाले कुछ दिनों में यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर पांकी विधानसभा क्षेत्र के नाम रौशन करेंगी.