पलामू: जिले के हुसैनाबाद हरिहर चौक देवरी रोड गैस गोदाम के पास रविवार देर शाम अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. हालांकि, घटना के बाद महिला को आनन- फानन में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान देवरी रोड हुसैनाबाद निवासी करीब 28 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के साथ दलबल के साथ पहुंच घटना की छानबीन में जुट गए, पुलिस द्वारा सड़क पर बाइक सवार अपराधियो के धड़- पकड़ के लिए चेकनाका लगाया गया है. साथ ही पुलिस सड़को पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंखाल रही है. इधर घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी रही. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधी घटना के बाद छतरपुर रोड की तरफ भागे हैं.
