मेदिनीनगर: पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती कोकाडू के सुग्गी करमाटांड़ जंगल में बुधवार को दो उग्रवादी संगठनों के बीच हुए मुठभेड़ में माओवादी संगठन जेजेएमपी के एक उग्रवादी के मारे जाने की सूचना है. चर्चा है कि मारा गया उग्रवादी झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) का एरिया कमांडर रामसुंदर राम है. हालांकि देर रात तक शव बरामद नहीं हो सका है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा स्वयं सर्च अभियान की कमान संभाले हुए हैं. मुठभेड की सूचना मिलने पर पुलिस इलाके को घेरकर सर्च अभियान चला रही है. ग्रामीणों से पुलिस को जानकारी मिली थी, कि पलामू, लातेहार और गढ़वा जिले के सीमावर्ती रामगढ़ थाना क्षेत्र के कोकाडू के सुग्गी करमाटांड़ जंगल में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दस्ते की मौजूदगी है. इसी बीच वहां उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) का दस्ता पहुंचा. दोनों के आमने सामने होने पर मुठभेड़ शुरू हो गई. इस दौरान एक उग्रवादी मारा गया. वहीं कुछ माह पूर्व इसी इलाके में रामगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में जेजेएमपी का एरिया कमांडर मारा गया था. अपने प्रभाव वाले इलाके में टीएसपीएस की मौजूदगी के कारण जेजेएमपी उग्रवादियों से मुठभेड़ होने की चर्चा है.
Exploring world