DESK पलामू में दो पक्षों में शिवरात्रि को लेकर तोरण द्वार विवाद के बाद बुधवार को जमकर पत्थरबाजी तोड़फोड़, मारपीट और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया. इसके बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है.


मिली जानकारी के मुताबिक पलामू जिले के पांकी में शिवरात्रि पर तोरण द्वार बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद के साथ पत्थरबाजी भी हुई. इस दौरान उपद्रवियों ने आसपास रखे वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया,
पुलिस को जानकारी मिलते ही पांकी, तरहसी, पिपराटांड़, लेस्लीगंज समेत कई थाना की पुलिस पांकी पहुंची. लोगों को समझाने में जुटी, हालात पर काबू पाने के लिए 100 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं.
स्थिति तनावपूर्ण बनी है. साथ ही
इलाके में धारा 144 लागू किया गया है.
डीसी, एसपी एवं स्थानीय विधायक घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश में जुटे हुए हैं और काफी हद तक इसे नियंत्रण में कर भी लिया गया है. भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है. इस घटना के बाद पांकी में तनाव का माहौल है. सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी पांकी में हिंसक दंगे हो चुके हैं.
Video

Reporter for Industrial Area Adityapur