Jharkhand Palamu Crime पलामू: जिले के सदर थाना अंतर्गत एनएच- 75 पर निर्माणाधीन जोरकट टोल प्लाजा निर्माण कार्य में लगे कर्मी को मंगलवार को अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी.
गोली मजदूर के पैर में लगी है. जख्मी मजदूर को इलाज के लिए एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जख्मी मजदूर मनीष कुमार पलामू के पोखराहा का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार मनीष मंगलवार को टोल निर्माण स्थल पर था. इसी क्रम में बाइक सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और करीब 6 राउंड फायरिंग की. जिसमे 2 गोली JCB पर और तीन गोली हवाई फायरिंग किया. जबकि, एक गोली मनीष के पैर में मारी है. जख्मी मनीष ने बताया है कि अपराधी पहुंचे थे और पूछ रहे थे कि कौन निर्माण कार्य कर रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची है और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को छानबीन के दौरान कई जानकारियां मिली हैं, जिसके बाद छापेमारी की जा रही है. दरअसल नेशनल हाइवे 75 फोरलेन का कार्य चल रहा है. सदर थाना क्षेत्र के जोरकट में फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी कार्य स्थल पर अपराधियों ने मनीष को गोली मारी है.