पलामू: राज्य में बेलगाम अपराधियों ने एक और खूनी खेल खेलते हुए पलामू जिले के मेदिनीनगर के कुंड मूहल्ला स्थित डॉ. जीपी सिंह के क्लीनिक के निकट बीती रात घर में घुसकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव अरविंद कुमार के 75 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी पिता राजेश्वर चंद्रवंशी एवं उनकी 70 वर्षीया पत्नी शर्मिला देवी की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह पलामू एसपी चन्दन सिन्हा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ले रहे हैं. बताया जाता है, कि फौजी राजेश्वर चंद्रवंशी एवं उनकी पत्नी रात का खाना खाकर घर में सो गए थे. गुरुवार सुबह जब गार्ड उनके घर पहुंचा तो दरवाजा दोनों तरफ से बंद था. किसी तरह से झांक कर देखा तो पाया, कि राजेश्वर और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. इसकी तत्काल सूचना उन्होंने आसपास के लोगों व पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस व डीएसपी सुरजीत कुमार स्थल पर पहुंचे. थोड़ी देर बाद पलामू के एसपी चंदन सिन्हा स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं. पुलिस गार्ड से पूछताछ कर रही है. इधर गार्ड ने बताया कि वह बुधवार की शाम 6 बजे घर की सफाई कर अपने घर लौट गया था गुरुवार की सुबह यहां आया तो देखा कि बाहर के दरवाजे पर खून लगा है. दरवाजा बंद है. झांक के देखा, कि दोनों का शव पड़ा है. इसके बाद उसने पड़ोसियों को और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.


Exploring world