पलामू : पलामू में अपराधियों ने शुक्रवार की सुबह 10:10 बजे बैंक डकैती की घटना को अंजाम दिया है. बैंक खुलते ही अपराधी अंदर प्रवेश कर गए और गन प्वाइंट पर पांच लाख से अधिक की राशि लूट कर फरार हो गए. घटना जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर पड़वा थाना क्षेत्र स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की शाखा में घटी है.
बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में आए डकैतों में से चार बैंक के खुलते ही अंदर घुस गए थे. एक लुटेरा बैंक के बाहर हो रहे गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था. बंदूक के बल पर कर्मियों और बैंक में मौजूद एक ग्राहक को बंधक बना लिया. जिस समय घटना हुई उस वक्त बैंक में दो महिला और दो पुरुष बैंक कर्मी थे. अपराधियों ने सभी को एक कमरे में बंद करने के बैंक को लूटा और फरार हो गए.
इधर घटना के बाद सभी थाना को नेशनल और स्टेट हाइवे पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. अपराधियों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को नुकसान पहुंचाया है और डीवीआर भी साथ ले गए हैं. ऐसे में पुलिस के समक्ष लुटेरों की पहचान सबसे बड़ी चुनौती है. बैंक मैनेजर अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया कि साढ़े पांच लाख रुपए की लूट हुई है. बैंक के अंदर घुसे चार अपराधियों में से तीन के पास हथियार था. दो ने हेलमेट पहन रखा था जबकि एक लुटेरे ने गमछा से सिर को ढक रखा था. अपराधी अपने साथ कैश ले जाने के लिए बैग भी लाए थे.