पाकुड़/ Rahul Das जिले के हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के
घाघरजानी स्थित अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना को लेकर एक
दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. जिसमे सभी ग्राम प्रधानों ने भाग लिया.
बैठक में अंचलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह कार्यशाला का आयोजन किया गया है. रोजगार के अभाव में लोगो का पलायन हो रहा है. रोजगार उपलब्ध कराने से लोगो को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, जिससे लोग स्वालंबी भी बन सकते है, और शिक्षित युवाओं को 50 हजार से लेकर 25 लाख की ऋण आसान ब्याज पर बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.
इसको लेकर ग्राम प्रधानों का दायित्व बनता है, कि लोगो को इस योजना से जोड़ने के लिए जागरूक करे. कार्यशाला में बीडीओ टुडू दिलीप ने भी इस योजना को लेकर विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन, उप प्रमुख अब्दुल गनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.