पाकुड़: प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की सूची जारी होने पर अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर आंदोलन कर रहे एकीकृत गृह जिला स्थानांतरण शिक्षक संघ के प्रदेश प्रभारी दिलीप कुमार राय ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एवं शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री ने आने से ही असर देखने को मिला.
श्री राय ने शुक्रवार को झामुमो जिला कार्यालय पहुंचकर अध्यक्ष श्याम यादव को पौधा भेंटकर आभार व्यक्त किया. अंतर जिला स्थानांतरण की सूची जारी होने पर उन्होंने सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षकों के वर्षो पुरानी अंतर जिला स्थानांतरण की मांग को पूरा कर मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया कि जो कहते हैं उसे पूरा भी करते हैं.
वहीं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह, प्राथमिक शिक्षा निदेशक शशि प्रकाश सिंह, संयुक्त सचिव नंद किशोर लाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत अथक परिश्रम से त्रुटी सुधार करते हुए पहली सूची जारी किया गया. उम्मीद है आने वाले समय में शेष बचे शिक्षकों को भी अंतर जिला स्थानांतरण का मौका मिलेगा एवं शिक्षकों की हर समस्याओं का समाधान होगा.