पाकुड़/ Jitendra Das श्री सत्य साईं सेवा संगठन पाकुड़ द्वारा प्रेम तरु परियोजना के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. इसमें प्रखंड संसाधन केंद्र पाकुड़ में 5 पेड़ आम, कटहल और कदम के लगाए गए. इसके अलावे विभिन्न स्थानों पर जैसे कुड़ापाड़ा शिव मंदिर और अन्य विद्यालय परिसरों में भी 5 पेड़ आम, कटहल और कदंम के लगाए गए.
बता दें कि प्रेम तरु परियोजना के तहत सत्य साई बाबा के अनुयायी उनके 100 वीं जन्मतिथि 25 नवंबर 2025 तक 1 करोड़ पेड़ लगाने का प्रण लिए हैं, जिनमें से लगभग 10 लाख पेड़ अभी तक पूरे भारत में लगाए जा चुके हैं. कार्यक्रम की अगुवाई पाकुड़ समिति की समन्वयक उत्तम कुमार सोरेन दास और श्री सत्य साई सेवा संगठन झारखंड के स्टेट मेडिकल कोऑर्डिनेटर डॉ देवकांत ठाकुर ने की.
इस कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी बढ़- चढ़ कर रही जिनका नेतृत्व युवा समन्वयक सत्यम कुमार ने किया. युवाओं में दीपक कुमार, राहुल राय, भरत यादव, सोम शेखर पांडेय आदि मौजूद थे. इनके अलावे विभा पांडेय, कुसुम प्रमाणिक, चांदना मंडल, पूर्णिमा मंडल, चांदना यादव, पिंकी दुबे, संतना सरदार के अलावे बीआरसी के गणेश भगत और नंदलाल साहा आदि मौजूद थे.