पाकुड़/ Rahul Das सालो से सरकारी मवेशी हाट हिरणपुर से बह रहे गंदे पानी से मुख्य सड़क का हाल बेहाल है. जिस कारण राहगीरों के अलावे पूजा करने जा रहे श्रद्धालुओ को भी काफी कष्ट का सामना करना पड़ रहा है.
मवेशी हाट परिसर में वर्षो पूर्व निर्मित एक बड़ी व लम्बी पक्की नाली है, जो बाजार के एक नम्बर गली होकर गुजरती है, मवेशी हाट का पानी इसी नाला से होकर निकलता था, मगर वर्तमान में नाला जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. इसमें स्थानीय दुकानदारों की भी भूमिका अहम है. उनके द्वारा गंदगियों को नाले में फेंक दिया जाता है जिससे नाला जाम हो गई है, यही वजह है कि पानी की निकासी नाले से नही हो रहा है. बारिश होने साथ मवेशी हाट का पानी पूरी तरह मुख्य पथ से बहने लगता है. जिससे सड़क में चारो ओर गंदगी फैल जाता है. वहीं धार्मिक स्थलों के निकट भी गंदगी जमा हो जाती है.
उधर मुख्य सड़क किनारे स्थित नाला भी वर्षो से जाम पड़ा हुआ है. जहां पानी निकासी न होने से घरो में पानी घुस रहा है. सड़क में गंदे पानी के बहाव से लोगो मे काफी नाराजगी देखी जा रही है. इस सम्बंध में अंचलाधिकारी सह मवेशी हाट अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इसको लेकर त्वरित कार्यवाई की जाएगी.