पाकुड़/ Rahul Das : पोटका के हिरणपुर प्रखंड स्थित संसाधन केंद्र में शुक्रवार को मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित हुई. जिसमें बीईईओ रफीक आलम ने विद्यालयवार समीक्षा कर शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिया. बीईईओ ने विद्यालय में बच्चो की नामांकन, खोले गए बच्चो की बैंक खाता की जानकारी ली व निर्देश देते हुए कहा कि शत प्रतिशत बच्चो की खाता खुल जाना चाहिए.
विज्ञापन
उन्होंने एमडीएम की समीक्षा के दौरान बीते अक्टूबर माह की प्रतिवेदन मांगा गया व कहा कि एमडीएम किसी भी हालात में बन्द नही होना चाहिए. वही मेन्यू अनुरूप बच्चो की भोजन उपलब्ध कराए.बीईईओ ने पुस्तक वितरण की अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की गई.वही प्रयास कार्यक्रम की विस्तृत प्रतिवेदन ली गई.इस मौके पर बीपीओ किशन भगत , बीआरपी संजय जयसवाल , सीआरपी सुजीत चार आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन