पाकुड़/ Rahul Das अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पण्डित ने शनिवार को प्रखंड के कई मतदान केंद्र में आयोजित संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान हिरणपुर मॉडल प्लस टू विद्यालय में आयोजित विशेष शिविर का अवलोकन किया. जहां मतदाता सूची की दावों व आपत्ति को लेकर बीएलओ कमरुजम्मा से विस्तृत जानकारी लिया.
उन्होंने निर्देश दिया कि एक भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से न छूटे. इसके पूर्व एसडीओ ने देवपुर व घाघरजानि स्थित बूथ में आयोजित विशेष शिविर का निरीक्षण किया व प्रपत्रों की अवलोकन कर बीएलओ को निर्देश दिया. एसडीओ से जानकारी मांगने पर बताया कि संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण का विशेष शिविर लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्रों पर आयोजित की गई है, जो 27 अक्टूबर से प्रारम्भ की गई है, यह आगामी 09 दिसम्बर तक चलेगी. क्षेत्र में सभी बीएलओ द्वारा कार्य किया जा रहा है.18 वर्ष पूरा होने पर मतदाता सूची से जोड़ने का निर्देश दिया गया है. इस मॉडल प्लस टू विद्यालय में काफी बच्चे अध्ययनरत है, इसमे काफी बच्चे 18 वर्ष से ऊपर के है, सभी को मतदाता सूची से जोड़ने का निर्देश दिया गया है. निर्वाचन आयोग का निर्देश है, कि कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची से न छूटे.