पाकुड़/ Rahul Das शिक्षा विभाग व आंगन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को स्कूल सुरक्षा को लेकर प्रखंड संसाधन केंद्र हिरणपुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे सभी उच्च विद्यालय , मध्य विद्यालयो के प्रधानाध्यापको ने भाग लिया.
कार्यशाला में विद्यालयों में सुरक्षा समिति गठन को लेकर चर्चा की गई. इस अवसर पर बीईईओ रफीक आलम ने स्कूल सुरक्षा सम्बन्धी विशेष जानकारी दी. वहीं ट्रस्ट के सुदेष्णा बासु ने उपस्थित शिक्षकों को जानकारी देते हुए बताया कि आंगन ट्रस्ट पिछले 22 वर्षो से बाल सुरक्षा के गंभीर मुद्दे जैसे बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी व बाल यौन शोषण से सम्बन्धित विषयो पर बच्चो को बचाने के लिए कार्य कर रही है. इसमे बच्चो को जागरूक करना आवश्यक है. इस कार्य में स्थानीय अधिकारी व समुदाय के लोगो के साथ काम करती हैं. बच्चो की सुरक्षा को लेकर सजग रहना आवश्यक है.
महाराष्ट्र, बिहार व राजस्थान आदि राज्यो में भी ट्रस्ट द्वारा बच्चो की सुरक्षा को लेकर वर्षो से कार्य की जा रही है. जिसमे काफी सफलता भी मिली है. झारखण्ड के पाकुड़ जिले में शिक्षा विभाग से जुड़कर स्कूल सुरक्षा पर कार्य तेजी से की जा रही है. हिरणपुर प्रखंड के 45 विद्यालयो में भी स्कूल सुरक्षा समिति का गठन किया जायेगा. साथ ही बच्चो को बाल श्रम, बाल विवाह आदि को लेकर विशेष जानकारी भी दी जाएगी.
सुरक्षा समिति गठन के दौरान विद्यालय से बाहर रहे बच्चो को जोड़ने सहित अन्य कार्यो की चर्चा की जाएगी. बच्चे सुरक्षित रहे, इसको लेकर प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर बीपीओ किशन भगत, ट्रस्ट के देवयानी सेन, श्रीतमा सरकार, समादृता चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.