पाकुड़/ Rahul Das संताली भाषा बचाओ मोर्चा के बैनर तले शनिवार को शहर कॉल स्थित पेट्रोल पंप के निकट कक्षा एक से पीजी तक की पढ़ाई जाने वाली पुस्तकें देवनागरी लिपि से मातृभाषा संताली में पुस्तकों का अनुवाद की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.
मोर्चा के जिला अध्यक्ष रस्का मुर्मू, मार्क बस्की, सचिव जीव जंतु सोरेंन ने अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र अपाहिज के माध्यम से प्रेषित पत्र समाहरणालय में सौंपा. मांग पत्र में कहा गया है, कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत वर्ग एक से पाँचवी तक के छात्रों को अपनी ही मातृभाषा में पढ़ाई जाने का प्रावधान किया गया है. राज्य सरकार क्षेत्रीय भाषा में पुस्तको को अनुवाद कर उपलब्ध करा रही है लेकिन हमारी मांग है, कि संताली भाषा की व्याकरण शुद्धता को बनाए रखते हुए संथाल जनजाति छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए क्लास 1 से 5 तक देवनागरी लिपि से पुस्तकों का अनुवाद संथाली से कराई जाए, ताकि बच्चों को पढ़ाने में आसानी होगी. धरना प्रदर्शन में पूरे जिले से सैकड़ों की तादाद में शिक्षित युवा एवं महिलाओं के साथ अभिभावक गण मौजूद थे.