पाकुड़/ Rahul Das जिले के महेशपुर प्रखंड के चांदपुर गांव में वन विभाग की टीम ने मोजबुर शेख के घर से 46 रसेल वाईपर को पकड़ा. बता दें कि रसेल वाईपर सबसे जहीरीला सांप है. यह सभी एक बड़े रसल वाईपर सांप के बच्चे है. वन विभाग की टीम के असफरूल हक़ जो सांप पकड़ने में एक्सपर्ट माने जाते है. इन्होंने यह सारे 46 सांप पकड़ने में मुख्य भूमिका निभाई है. सभी सांप को सुरक्षित जंगल मे छोड़ा जाएगा.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
बच्चे को काटने पर हुई घर में सांप होने की जानकारी
जानकारी के अनुसार मोजबूर शेख के बच्चे को घर के अंदर खेलने के क्रम इन सांप में से किसी एक सांप ने काट लिया. जिसके कारण पैर का निचला हिस्सा फूलने लगा. घर के लोग के द्वारा आनन फानन में वन विभाग को फोन के माध्यम से सारी जानकारी दी गई. वन विभाग की टीम ने तुरंत बिना समय गंवाए मोज़बुर शेख के घर पहुंच इन सारे सांप को पकड़ा और स्पेशलिस्टअसरफुल हक़ ने बच्चे को दवाई दी और बेहतर इलाज के लिए बंगाल रेफर करवा दिया. रसेल वाईपर सांप एक बेहद ही खतरनाक सांप है. इस सांप के काटे जाने से तुरंत बिना समय गंवाए बेहतर इलाज करवाए क्योंकि रसल वाईपर सांप के काटे जाने के बाद जहर तेजी से फैलता है, और शरीर के अंग गलने लगते है.
video
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)