पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना अंतर्गत महेशपुर- पाकुड़िया मुख्य मार्ग स्थित बड़कियारी गांव के समीप यात्री बस की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते महेशपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवको को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
मिली जानकारी के मुताबिक यात्री से भरी बस कृष्णा रजत पाकुड़ से दुमका- महेशपुर के रास्ते जा रही थी इसी दौरान महेशपुर प्रखंड के बड़कियारी गांव के निकट सामने से एक स्कूटी में धक्का मार दिया. जिस कारण घटना स्थल पर ही स्कूटी चालक बिमल हेम्ब्रम की मौत हो गयी जबकि 20 वर्षीय आनंद हेम्ब्रम एवं 19 वर्षीय प्रदीप मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया. वहीं सूचना मिलते ही महेशपुर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इधर दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया.
घटना को लेकर थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है जबकि दो युवक घायल है. थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनो को जब्त कर लिया गया है. वहीं शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)