पाकुड़/ Rahul Das जिले के अमड़ापाड़ा बाजार स्थित बांसलोई नदी में कोयले का काला पानी बहता हुआ देखा गया. सुबह- सुबह नदी पहुंचे लोगों ने कोयले का काला पानी बहता देख काफी आक्रोश व्यक्त किया. गुरुवार को हुई झमाझम बारिश के बाद गुरुवार की शाम से ही नदी में पानी उतरना शुरू हो गया. रात में हुई मूसलाधार बारिश के बाद नदी पूरी तरह लबालब हो गयी.
इसी दौरान कोयले का काला पानी भी नदी में बहता हुआ देखा गया. सुबह जब लोग नदी की सैर करने पहुंचे तो देखा कि पानी पूरी तरह से काला बह रहा है, जो दिन के उजाले के साथ साफ हुआ. कोयले का काला पानी नदी में छोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों ने काफी आक्रोश व्यक्त किया.
देखें video
लोगों का कहना है कि इससे न सिर्फ नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा बल्कि नदी में रहने वाले जलीय जीव सहित मवेशियों और इंसानों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ेगा. लोगों ने जिला प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की.
मालूम हो कि पिछले साल सितंबर के महीने में ही नदी में कोयले का काला पानी बहता हुआ पाया गया था. इसकी जांच डीसी के निर्देश पर एसडीओ ने की थी. लेकिन उसके वावजूद कोयले का काला पानी नदी में छोड़ा जाना गंभीर चिंता का विषय है.
बाईट
नरेशकान्त साह (समाजसेवी)