पाकुड़/ Jitendra Das जिले में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगंबर मोहम्मद की जयंती को ईद ए मिलाद उन नबी के रूप में मनाया गया. गुरुवार को पाकुड़ जिले भर में पैगंबर की याद में जुलूस निकाला गय. इस दौरान सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा जैसे गगनभेदी नारे से सड़के गूंज उठी. पाकुड़ शहर सहित जिले भर में मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा जुलूस निकाला गया.
जगह- जगह सिरनी का वितरण किया गया. अनेक जगहों पर जुलूस पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया. पाकुड़ शहर के विभिन्न मोहल्लों में चहल- पहल देखी गई. लोग एक दूसरे को बधाई देते दिखे. हाजी तनवीर आलम ने बताया पैगम्बर हजरत मोहम्मद पूरी दुनिया के रहनुमा बनकर आए थे. उन्होंने समस्त मानव जाति को अच्छाई के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया था. कहा कि मोहम्मद साहब ने दुनिया के इंसानों को मोहब्बत और अमन का पैगाम दिया. उनका जीवन सभी के लिए आदर्श है. अपने कार्य एवं व्यवहार से पैगंबर ने गैरों को भी अपना बना लिया.
इस अवसर पर लोग आपस में भाईचारे के साथ पैगम्बर मुहम्मद की जन्मदिन मनाते हैं. पैगंबर साहब के जन्मदिन पर विश्व समुदाय के सलामती की दुआ मांगी गई है व कुरान की तिलावत की गई. पैगंबर मोहम्मद के उदघोष के साथ जुलूस निकाला गया. लोग हुजूर की आमद मरहबा,देखो मेरे नबी की शान. सहित अन्य उद्घोष लगाते साथ चले. इस दौरान तिरंगा और परचम भी लहराए. इस दौरान वैन में मक्का मदीना की झांकी भी साथ चली.
आकर्षण का केंद्र रही मक्का- मदीना की झांकी
वहीं जुलूस में मक्का- मदीना की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. नगर एवं ग्रामीण अंचलों में जश्न- ए- ईद- मिलादुन्नबी पर मस्जिदें रोशनी में नहा गयीं. वहीं शहर में निकाला गया जुलूस विभिन्न मार्गो पर होता हुआ अपने गंतव्य पर जाकर समाप्त हो गया.
जुलूस के दौरान पुलिस की थी पैनी नजर
पुलिस प्रशासन के ओर से जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने हर एंगल से नजर रखी. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, इंस्पेक्टर सह नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार एवं एसआई संतोष कुमार ने घूम- घूम कर जुलूस के साथ सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखा.