पाकुड़/ Rahul Das अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिरणपुर इकाई द्वारा शनिवार को बड़तल्ला स्थित राज्यकृत प्लस टू विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित साहा व प्रधानाध्यापक अभिजीत कुमार सेन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
परिषद के विषय वस्तु पर चर्चा करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि ये वर्ष विद्यार्थी परिषद का 75 वां वर्ष है, जिसे परिषद इसे अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है. परिषद् ने छात्र-हित से लेकर भारत के व्यापक हित से सम्बद्ध समस्याओं की ओर बार-बार ध्यान दिलाया है.शिक्षा के व्यवसायीकरण के खिलाफ बार-बार आवाज उठाती रही है. इसके अतिरिक्त राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ हम लगातार संघर्षरत रहे हैं.वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि यहां के छात्र छात्राओं द्वारा इतनी अच्छी प्रतिभा दिखाने के लिए सभी को अभिनंदन किया व सभी का उज्जवल भविष्य की कामना किया.
वही मौजूद सभी शिक्षकों ने सभी को अच्छे रिजल्ट के लिए शुभकामनाएं व बधाई दि.साथ ही सभी के उज्जवल भविष्य का कामना किया.समारोह में सभी छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया. जिन्होंने इंटर व मेट्रिक परीक्षा में अच्छे स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया. मौके पर नगर सह मंत्री आयुष चौधरी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.