पाकुड़/ Rahul Das घाघरजानी स्थित प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रानी सोरेन की अध्यक्षता में हुई. जिसमे प्रखंड के सभी विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई. बैठक में बीडीओ टुडू दिलीप, उप प्रमुख अब्दुल गनी मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में अनुपस्थित वन विभाग को शॉकोज करने का निर्देश प्रखंड प्रमुख ने दिया.
समीक्षा के दौरान अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने अंचल कार्यालय से सम्बद्ध प्रमाण पत्र निर्गत, लगान जमा, कचरा प्रबंधन की जानकारी साझा की. साथ ही जानकारी दिया कि सभी पंचायत में कचरा प्रबंधन हेतु जगह चिन्हित करना है, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन द्वारा कचरा जमा कर उसका रिसाइकिल कार्य किया जाएगा. चिकित्सा प्रभारी डा. सुनील सिंह द्वारा आयुष्मान कार्ड की जानकारी व उपयोगिता के बारे में बताया गया और कहा कि आयुष्मान कार्ड निबंधन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में 15 से 30 जून तक कैम्प चलाया जा रहा है. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सूर्या मालतो द्वारा लाभुको के बीच चना व चावल वितरण की जानकारी दी गई. साईकिल वितरण के बारे मे बीईईओ रफीक आलम ने कहा कि आठवीं कक्षा में पढ़ रहे कुल 1663 में से सभी छात्रों को साईकिल दिया जा रहा है. सहायक अभियंता रंजीत हेंब्रम कहा कि मनरेगा द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, नाडेप, सोकपिट, अबुआ आवास योजनाएं संचालित है. क्षेत्र में पेयजल समस्या के निराकरण को लेकर पीएचडी के कनीय अभियंता को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. साथ ही बिजली व्यवस्था में अविलंब सुधार लाने का निर्देश भी जेई को दिया गया. प्रखंड प्रमुख ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की जनहित के सभी योजनाओं को पारदर्शी रूप से धरातल पर संचालित करे.