पाकुड़: मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने बीते दिनों मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र नगरनबी और झिकरहटी गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए बमबारी के बाद नगरनबी गांव के किसी अमीर आदमी के घर डाका डालकर एकबार फिर से दहशत फैलाने की योजना को विफल कर दिया है.
एसपी को मिले गुप्त सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने झिकरहाटी कुड़ाडांगा में एक निर्माणाधीन घर में छापेमारी की. जहां पुलिस को देखकर पांच लोग भागने लगे. जिन्हें एसआईटी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया.
एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि इन लोगों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक अवैध देसी पिस्टल, दो जिंदा गोली और पांच मोबाइल बरामद किया गया. जिन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्त में आए संदिग्धों में मेनारूल शेख, मंसूर शेख, नसीबुल शेख, आखिरुल शेख, और महबूब आलम शामिल है. सभी झिकरहटी गांव के रहनेवाले बताये जा रहे है.
*छापेमारी दल में ये रहे शामिल*
एसडीपीओ द्वारा गठित एसआईटी में नगर सह मुफ्फसिल थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सचिन कुमार, पीएसआई मिथुन कुमार रजक, राकेश कुमार राजन, एसआई भुदेव कुमार दास, अयोध्या सिंह के अलावे पाकुड़ मुफस्सिल थाना के रिजर्व गार्ड एवं सशस्त्र बल शामिल थे.