पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना पुलिस ने डीबीएल बिल्डकॉन लिमिटेड के एचआर प्रिंस कुमार से रंगदारी मांगने और हथियार का भय दिखाकर जान मारने की धमकी देने के मामले का महज 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए अपराधकर्मी बबलू मुर्मू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से देसी रायफल, एक कार और रंगदारी से वसूले गए 1 लाख 20 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं.
एसडीपीओ डीएन आजाद ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को डीबीएल कोल प्रबंधन के एचआर प्रिंस कुमार ने अमड़ापाड़ा थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने आलू बेड़ा गांव के बबलू मुर्मू पिता रामलाल मुर्मू पर 15 जुलाई को देशी हथियार दिखाकर रंगदारी की मांग करने और न देने पर गाली- गलौज करते हुए जान से मारने का प्रयास करने की लिखित शिकायत दर्ज कराया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और कांड दर्ज कर एक टीम गठित कर छापेमारी शुरू की. छापेमारी के दौरान बबलू को बरमसिया मोड़ से मगंलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बबलू ने घटना को स्वीकार कर लिया. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. एसडीपीओ ने बताया कि बबलू मुर्मू एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.