पाकुड़ : जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के चौड़ामोड़ चेकपोस्ट के निकट हिरणपुर पुलिस के द्वारा लाखों रुपए की अवैध लॉटरी बरामद किया गया है. वहीं मौके से अल्टो कार सहित वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अंतरजिला चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान थाना के एआईआई सुभोजित कुमार पुलिस के साथ वाहन जांच कर रहे थ. इसी दौरान कोटालपोखर की ओर से आ रही अल्टो कार संख्या जेएच10 बीएस 5745 को जांच के लिए रोका गया.

जिसके बाद तलाशी लेने पर कार की डिक्की में करीब 17 लाख रुपए की अवैध लॉटरी (एटीएम टिकट) को बरामद किया गया. वहीं वाहन चालक हिरणपुर के सुंदरपुर निवासी सोनू स्वर्णकार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में एसडीपीओ डीएन आजाद ने पत्रकारों को बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर अंतरजिला चेकपोस्ट चौड़ा मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.
इसी दौरान अल्टो कार की डिक्की की तलाशी लेने पर करीब 17 लाख रुपए की अवैध लॉटरी बरामद की गई है. वहीं कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में आरोपित युवक से पूछताछ में कई बाते सामने आई है. इसको लेकर थाना में मामला दर्ज भी कर लाया गया है.
