पाकुड़/ Rahul Das जिले के हिरणपुर पुलिस ने मंगलवार सुबह रानीपुर के निकट अवैध लॉटरी के साथ इस कारोबार के थोक विक्रेता तोड़ाई निवासी हृदय मण्डल व रानीपुर निवासी आकू शेख को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध लॉटरी को लेकर एक छापेमारी एक टीम गठित की गई थी, जिसमें थाना प्रभारी नवीन कुमार, एसआई गोपाल कुमार महतो, एएसआई शुभोजीत कुमार, शौकत अली आदि शामिल थे.
पुलिस निरीक्षक अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे रानीपुर स्थित मां तारा पेट्रोल पंप के निकट स्थित टायर दुकान के पीछे दो लोगो को लॉटरी बेचते हुए देखा. तुरन्त पुलिस ने छापेमारी कर हृदय मण्डल व आकू शेख को गिरफ्तार कर लिया. दोनो के पास से 2000 पीस नागालैंड की अवैध जाली एटीएम लॉटरी बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य करीब एक लाख रुपये है. इसके अलावे दोनो के पास से लॉटरी बिक्री के 5050 रुपये व एक सैमसंग मोबाइल भी जब्त किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह अवैध लॉटरी दुमका के किसी टेकरीवाल द्वारा कुरियर के द्वारा हिरणपुर भेजा गया है. इस सम्बंध में पुलिस निरीक्षक ने बताया कि इस अवैध धंधे में कई लोगो का नाम सामने आ रहा है, जिसकी सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस अवैध धंधे में संलिप्त किसी को बख्शा नही जाएगा. बहरहाल हिरणपुर, तोड़ाई के छह, सात अवैध लॉटरी के थोक विक्रेता इस अवैध धंधे को दबंगई के साथ बेधड़क संचालित रखा हुआ है, जिससे सभी माफियाओं ने करोड़ो की संपत्ति अर्जित किया है. वहीं पुलिस लॉटरी माफियाओं की गिरफ्तारी को लेकर काफी गम्भीर है. इस गिरफ्तारी से लॉटरी माफियाओं मे दहशत व्याप्त है.