पाकुड़/ Rahul Das पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के निर्देश पर रविवार को हिरणपुर थाना के सामने मुख्य सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. प्रभारी थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियो ने सड़क में आवागमन कर रहे 30 दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच की. इस दौरान पुलिस ने दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट, लाइसेंस आदि की जांच की.
वहीं वाहन में दो सवारी से ज्यादा है, कि नही इसकी भी जांच की. चार पहिया वाहनों के जांच क्रम में चालक व सवारी के सीटबेल्ट को देखा गया. वही कागजातों की जांच की गई. इस सम्बंध में थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 30 वाहनों की जांच की गई, बिना हेलमेट व सीटबेल्ट के वाहनों की वाहन नम्बर ली गई है, जिसे ऑनलाइन जुर्माना को लेकर सम्बन्धित विभाग को भेजा जाएगा. सभी वाहन चालकों को सख्त निर्देश दी गई है, कि वाहन चलाते वक्त सरकारी नियमो का पालन अवश्य करें, जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.