पाकुड़/ Rahul Das मुहर्रम पर्व को लेकर शुक्रवार को हिरणपुर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने किया. बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण रूप से मनाने को लेकर अपने- अपने सुझाव दिए गए.
अंचलाधिकारी ने कहा कि मुहर्रम पर्व को शांति व आपसी भाईचारे के साथ मनाए. वहीं थाना प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने कहा कि मुहर्रम पर तोड़ाई, विपतपुर, बाबुपुर आदि जगहों से ताजिया जुलूस निकाली जाती है. इस वर्ष तोड़ाई, विपतपुर व बाबूपुर की एक रूट होगी. वहीं रामाकुडा, करणडांगा की अलग रूट होगी. इस पर्व को देखते हुए पर्व के दिन तोड़ाई स्थित मुख्य सड़क में दिन के ढाई बजे से नो इंट्री लगाया जाएगा, जिसमे भारी वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा. वही शांति सुरक्षा को लेकर काफी संख्या में पुलिसबल भी तैनात रहेंगे. लोगो से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों से बचते हुए आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ पर्व को मनाए. इस अवसर पर दीपक साहा, मो. ताहिर, आमिर अंसारी, सुकुमार सेन, नीलाम्बर महतो आदि उपस्थित थे.