पाकुड़/ Rahul Das सांसद विजय हांसदा व लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाले दो सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. सांसद व विधायक ने हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर मोड़ निकट आसनजोला से बाबूपुर तक 7.100 किमी लम्बी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जिसका प्राक्कलित राशि 5.90 करोड़ है.
जहां दोनों जनप्रतिनिधियों ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारम्भ किया. कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इससे पूर्व विधायक व सांसद का परम्परागत रूप से स्वागत किया गया.
उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क काफी जर्जर अवस्था मे था. यह सड़क इस क्षेत्र के लिए काफी उपयोगी है. सड़क निर्माण कार्य मे आमलोगों की सहभागिता आवश्यक है. निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इसको लेकर सभी जवाबदेही को समझे. वही सांसद ने कहा कि इस जर्जर सड़क के निर्माण हो जाने से आमलोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने का प्रयास करे.
इसके बाद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के देवापाड़ा से बाबूपुर तक 6 किमी लम्बी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. दोनो जर्जर सड़क की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के लोगो मे काफी खुशी देखी गई. मौके पर कार्यपालक अभियंता प्रयाग कुमार, उप प्रमुख अब्दुल गनी, मुखिया जंतु सोरेन, पागान हेम्ब्रम, बबलू राय, छोटू मोमि, पप्पू अंसारी, हारू गोराय, बसीर मोमिन, सहायक अभियंता विजय कुमार आदि उपस्थित थे.